Menu

7th Phase Election: मिर्जापुर में गुजरात पुलिस के जवान ने कहा- आएंगे योगी ही, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

New Project (34)
nobanner

विस्तार

यूपी विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में यूपी पुलिस के साथ ही बाहर से भी फोर्स आई है। इसमें गुजरात से मिर्जापुर आई पुलिस के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह किसी वृद्ध से बात करते हुए कह रहा है कि आएंगे तो योगी ही। वीडियो वायरल होने के बाद मिर्जापुर पुलिस ने उक्त पुलिस जवान को ड्यूटी से हटा दिया। साथ ही कार्रवाई करने की बात कही।

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मिर्जापुर के भी पांच विधानसभा में सोमवार को मतदान हो रहा था। इस बीच किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक ट्वीट किया। वीडियो में दिख रहा है कि गुजरात पुलिस का एक सिपाही पुलिस की बस को पास कराने के लिए अन्य वाहनों को साइड करा रहा है।

इस बीच बस में बैठा एक सिपाही सड़क पर खड़े एक वृद्ध से बात करते हुए कहता है कि गुजरात वाले थोड़े खिलाफ होते है। इस पर वृद्ध कहता है कि क्यों खिलाफ नहीं होते हैं। तो सिपाही कहता है कि यूपी में योगी आएगा। वृद्ध कहता है कि इसलिए आए हो आप? इसपर सिपाही कहता है कि हां इसलिए ही आए हैं और हंसने लगता है।

योगेंद्र यादव के मुताबिक यह वीडियो छह मार्च का मिर्जापुर-वाराणसी मार्ग पर नारायणपुर के पास का है। योगेंद्र यादव ने वीडियो ट्वीट कर चुनाव आयोग से सवाल किया। मिर्जापुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आरक्षी को ड्यूटी प्वांट से हटा दिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुजरात पुलिस की चार कंपनी आई है। उनके कमांडेंट जवान के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।


Translate »