Menu

Bihar Board 12th Toppers 2022: किसी के पिता रिक्शा चालक तो कोई सब्जी बेचने वाले का बेटा; जानें बिहार टॉपर्स की पूरी कहानी

New Project (58)
nobanner

Bihar Board 12th Toppers 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार 16 मार्च, 2022 को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। टॉपर की बात करें तो संगम राज (आर्ट्स) – 96.40, अंकित कुमार गुप्ता (कॉमर्स)- 94.60, अर्जुन कुमार (विज्ञान) – 94.40, सौरव कुमार (विज्ञान) – 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के अपने-अपने संकाय में टॉपर बने हैं। हालांकि, इनके टॉपर बनने के पीछे इन छात्रों की मेहनत और घरवालों की मदद को कम नहीं आंका जा सकता। अमर उजाला आपको बता रहा है इन टॉपर्स की कहानी…

संगम राज – बिहार टॉपर
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में गोपालगंज के संगम राज ने कला संकाय (आर्ट्स) में टॉप किया है। संगम ने  96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सभी संकायों आर्ट्स, विज्ञान और कॉमर्स में सबसे अधिक अंकों के साथ पूरे बिहार में टॉप किया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले संगम के पास में पढ़ाई के लिए संसाधनों की शुरू से कमी थी। खबरों के अनुसार संगम के पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं। हालांकि, संगम ने इन चीजों से हार न मानते हुए अपनी मेहनत जारी रखी और परीक्षा में सफलता के परचन को लहरा दिया है। संगम आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहते हैं



Translate »