Honda HR-V: होंडा एचआर-वी इस देश में टर्बो-चार्ज इंजन के साथ हुई लॉन्च, दुनिया में इस एसयूवी का सबसे पावरफुल पेट्रोल वर्जन

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने इंडोनेशियाई बाजार में तीसरी पीढ़ी के HR-V (एचआर-वी) को लॉन्च किया है। इसमें एक टर्बो-चार्ज्ड इंजन दिया गया है जो ज्यादा उत्साही ड्राइविंग की तलाश करने वालों के बीच एसयूवी को पसंदीदा बना सकती है। चार ट्रिम लेवल में पेश की गई, लेटेस्ट Honda HR-V (होंडा एचआर-वी) दुनिया में कहीं भी इस एसयूवी का सबसे पावरफुल पेट्रोल वर्जन है। इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन RS ट्रिम की कीमत 499.9 मिलियन रुपिया (लगभग 26.60 लाख रुपये) है। जबकि इसकी शुरुआती कीमत 355.9 मिलियन रुपिया या लगभग 19 लाख रुपये रखी गई है।
इंजन और पावर
Honda HR-V के चार ट्रिम लेवल हैं। लेकिन सिर्फ RS वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 175 hp का पावर और 240 Nm का टार्क जेनरेट करता है। ये आंकड़े सिर्फ इस वाहन के इलेक्ट्रिक वर्जन में बेहतर हैं जो फिलहाल सिर्फ चीन में बेचा जाता है।
लुक और फीचर्स
Honda HR-V RS के पावर क्रेडेंशियल्स पर मुहर लगाने के लिए, इसके एक्सटीरियर डिजाइन में बहुत ही स्पोर्टी विजुअल लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें भरपूर बॉडी किट, डुअल एग्जॉस्ट पाइप आउटलेट और ‘RS’ बैजिंग मिलती है। कार के इंटीरियर की बात करें तो, HR-V का RS वैरिएंट 7.0-इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें 4 स्पीकर प्लस दो ट्वीटर यूनिट, रेड कंट्रास्ट स्टिचिंगके साथ ब्लैक लेदर अपहोलस्ट्री, तीन ड्राइव मोड और हैंड्स-फ्री टेलगेट जैसे की फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
इसके शानदार लुक और ड्राइव पावर के साथ ही एक सुरक्षित ड्राइविंग की जरूरत को पूरा किया गया है। लेटेस्ट HR-V में सेफ्टी फीचर्स का होंडा सेंसिंग सूट मिलता है जो कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के साथ आता है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग दिए गए हैं।