March Travel Tips: मार्च में घूमने का है प्लान तो ये खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं बेहतर विकल्प
घूमने का शौक रखने वालों को छुट्टी, मौके और बेहतर पर्यटन स्थलों की तलाश होती है। मार्च महीने में आपको छुट्टी भी मिल रही है और मौका भी। होली वीकेंड के दौरान पड़ने के कारण आपको चार दिन घूमने का मौका मिल सकता है। ऐसे में अगर आप होली घर पर न मनाकर दोस्तों या परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपना सामान पैक कर लीजिए। लेकिन सवाल है कि होली में घूमने के लिए कहां जाएं? मार्च के महीने में न तो अधिक सर्दी होती है और न ही कड़कती गर्मी। ऐसे में इस महीने आप कई जगहों पर जाकर सुकून के पल बिता सकते हैं। अगर दूसरी जगहों की होली में शामिल होना चाहते हैं तो उन शहरों में जाएं जहां का होली उत्सव मशहूर है। वहीं अगर आप सुकून और शांति की तलाश में हैं तो दोस्तों या पार्टनर के साथ भारत की चार जगहों पर मार्च महीने में ट्रिप प्लान करें। यह रही मार्च में घूमने लायक बेस्ट जगहें।
ऋषिकेश
सुकून के पल बिताने के लिए उत्तराखंड का ऋषिकेश आपके लिए बेहतर विकल्प है। यहां आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ प्राकृतिक सुंदरता को एंजाॅय कर सकते हैं। ऋषिकेश में आपको कई सारी एक्टिविटीज का लुत्फ उठाने को भी मिल सकता है।
तवांग
अरुणाचल प्रदेश का तवांग शहर खूबसूरती और शांति दोनों ही मामलों में बेहतरीन है। मार्च में घूमने के लिए तवांग अच्छी जगह है। इस मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। घूमने के लिए तवांग में कई मठ और अन्य दार्शनिक स्थल भी मिल जाएंगे।