Menu

Mobile Tips: बेच रहे हैं मोबाइल, तो भूलकर भी न करें ये चार गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

New Project (2)
nobanner

आजकल आप जिस किसी को देख लें, आपको उसके हाथ में आसानी से मोबाइल फोन नजर आ जाएगा। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल खरीदते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बूढ़े-बुजुर्ग तक, हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं, कई लोग नए-नए मोबाइल फोन को काफी खरीदते हैं। अपने पुराने मोबाइल को बेचकर ये लोग नए फोन को खरीदते हैं, ताकि वो नए फीचर का इस्तेमाल कर सके। वहीं, कई लोग मोबाइल में किसी समस्या की वजह से भी अपना मोबाइल बदल लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपना मोबाइल फोन किसी को बेच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना होता है? शायद नहीं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा जरूरी होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

गूगल आईडी
  • सभी के मोबाइल में गूगल अकाउंट लॉगिन होता है। लेकिन अगर आप अपना मोबाइल किसी को बेच रहे हैं, तो इसे ध्यान से हटा दें। इसके लिए आप सेटिंग में जाकर यूजर एंट अकाउंट वाले विकल्प पर जाकर इसे रिमूव कर दें।
  • डाटा बैकअप
    • कई बार लोग मोबाइल बेचने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि उन्हें अपना डाटा का भी बैकअप लेना था। कई बार ये जरूरी डाटा किन्हीं गलत हाथों में भी जा सकता है। इसलिए अपने डाटा का बैकअप पैन ड्राइव या गूगल ड्राइव लेना न भूलें, और फिर मोबाइल से इसे हटा दें।
503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.