Menu

Self Employment: करना चाहते हैं खुद का व्यवसाय तो इस क्षेत्र में हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे पाएं योग्यता

New Project (44)
nobanner

विस्तार

देश में सरकारी नौकरी की तैयारी तो हर कोई करता है, लेकिन वर्तमान समय में हमारे देश में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां लोगों को सरकारी नौकरी से कहीं अधिक पैसे और सुविधाएं मिल सकती हैं। आज के समय में हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे क्षेत्र और इनसे जुड़ीं जरूरी जानकारियां जहां आप भी स्वरोजगार को प्राप्त के आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग क्षेत्र में अच्छी कमाई
देश में आज मोबाइल फोन किसके पास नहीं है। मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओ की संख्या के मामले में आज भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। अब देश में इतने मोबाइल होंगे तो उनमें खराबी भी आएगी ही। मशीन में कब खराबी आ जाए ये तो केवल भगवान ही जानते हैं। मोबाइल रिपेयर की दुकानों पर आपने भी हमेशा ही अच्छी खासी भीड़ जमा देखी होगी। इसलिए आजकल मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

कैसे सीखें मोबाइल रिपेयर करना?
मोबाइल रिपेयरिंग का काम देखने में तो मुश्किल लगता है लेकिन इसे सीखना उतना ही आसान है। अगर आप इसे सीखने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ई-स्किल इंडिया पर यह सुविधा मौजूद है। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट eskillindia.org पर जाना होगा। यहां आपको मोबाइल रिपेयरिंग के कोर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सबसे बेहतर बात यह है कि कोर्स बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है। अब स्वरोजगार की ट्रेनिंग और वह भी बिल्कुल मुफ्त, इससे अधिक फायदेमंद बात और क्या ही हो सकती है।

क्या मिलेगा कोर्स में?
ई-स्किल इंडिया की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में आप 2G एवं 3G मोबाइल फोनों की मरम्मत करना सीख सकते हैं। मोबाइल फोन के भागों की जानकारी, मोबाइल में फाल्ट्स ढूंढ़ना एवं उसकी मरम्मत करना, बैटरी, माइक, स्पीकर, कनेक्टर, एंटिना, डिस्प्ले, नेटवर्क, कैमरा एवं ब्लू टुथ में होने वाली खराबियां एवं उनकी मरम्मत करने की जानकारी आपको इस कोर्स में मिलेगी। इसके साथ ही मोबाइल फोन के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की संपूर्ण जानकारी व सुरक्षा की जानकारी भी आपको मिलेगी।

क्या होंगे फायदे?
इस कोर्स को करने के बाद आपको इस कोर्स को करने के बाद आपको मोबाइल रिपेयरिंग की सभी मूल जानकारी प्राप्त होगी। इसके बाद आप मोबाइल  रिपेयर करना सीखकर अपना खुद का भी रोजगार शुरू कर सकते हैं और किसी रिपेयरिंग की अच्छी दुकान पर आपको रोजगार तो मिल ही सकता है।

कितने समय का है कोर्स?
ई-स्किल इंडिया की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की अवधि 11 घंटे और 3 मिनट की है। इसके लिए 9वीं और दसवीं कक्षा की योग्यता होना जरूरी है।

कैसे लें कोर्स में एडमिशन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eskillindia.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे मोबाइल रिपेयरिंग के कोर्स पर क्लिक करें।
  • अब Enroll Now के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के कोर्स में भाग लें।


Translate »