Stars : ऋषि कपूर से पहले इन सितारों के निधन के बाद भी दूसरे सेलेब्स ने पूरी की फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट
- 351 Views
- March 20, 2022
- By admin
- in Uncategorized, समाचार
- Comments Off on Stars : ऋषि कपूर से पहले इन सितारों के निधन के बाद भी दूसरे सेलेब्स ने पूरी की फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट
- Edit

दिव्या भारती- श्रीदेवी
एक एक्सीडेंट में साल 1993 में जान गंवाने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती फिल्म ‘लाडला’ की लीड हिरोइन थीं। उनके साथ इस फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी की जा चुकी थी, लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले ही उनका निधन हो गया था। उनके बाद इस रोल के लिए मेकर्स की दूसरी पसंद श्रीदेवी बनी और उनके साथ दोबारा फिल्म को शूट किया गया।
कुछ समय पहले फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ये दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है। ऋषि कपूर का जब निधन हुआ था, उन दिनों वह इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनके जाने के बाद इस फिल्म के कई सीन्स बच गए, जिन्हें शूट करना बाकी था। ऋषि कपूर के बाद इस फिल्म के बचे हुए सीन्स की शूटिंग परेश रावल ने पूरी की, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड स्टार के निधन के बाद उनकी फिल्मों को दूसरे स्टार ने पूरा किया है। इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं, जिनके निधन के बाद दूसरे सेलेब्स ने उनकी फिल्मों को पूरा किया है।
दिव्या भारती- रंभा
दिव्या भारती अपने समय में बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री थीं। जब उनका निधन हुआ, तो कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई। इसमें तेलुगू फिल्म ‘ठोली मुद्धू’ भी शामिल थी। दिव्या भारती के निधन के बाद उनकी जगह रंभा को इस फिल्म में लिया गया।
दिव्या भारती- रवीना टंडन
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘मोहरा’ को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में अक्षय और रवीना पर फिल्माया गया गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए रवीना को बाद में कास्ट किया गया था। उनसे पहले इस फिल्म की लीड हिरोइन दिव्या भारती थीं। फिल्म की पांच दिनों की शूटिंग पूरी करने के बाद ही दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।