Menu

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री ने मनोहर लाल खट्टर से किया अनुरोध, राज्य में फिल्म की अवैध स्क्रीनिंग रोकने की मांग की

New Project (51)
nobanner

देशभर में इन दिनों फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और उनकी हालिया रिलीज्ड फिल्म द कश्मीर फाइल्स चर्चा में हैं। यह फिल्म बीते कई दिनों से अपने प्रदर्शन में लगातार बढ़ोतरी करती दिख रही है। ऐसे में फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता के बीच निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक पोस्टर साझा कर हरियाणा के मुख्यमंत्री से रेवाड़ी में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। दरअसल, पोस्टर शेयर करते हुए विवेक ने रविवार शाम को क्षेत्र में होने वाली फिल्म के निशुल्क स्क्रीनिंग को रोकने का निवेदन किया। कथित तौर पर पंचानंद नामक एक समूह के जिला प्रमुख द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग करने का एलान किया गया है

इस बारे में ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने साफ किया कि फिल्म को खुले में और मुफ्त में दिखाना एक कानूनी अपराध है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, द कश्मीर फाइल्स को इस तरह खुले में और मुफ्त में दिखाना एक अपराध है। माननीय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए। समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।