Ukraine Russia War Live: बाइडन के बयान पर क्रेमलिन की तीखी टिप्पणी, कहा- अब डोनबास की आजादी पर लगाएंगे ध्यान

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 34वां दिन है। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है। इस बीच तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच बैठक शुरू हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सीधे पुतिन से बात करने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन, अभी तक क्रेमलिन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रूस के रक्षा मंत्री ने नाटो को यूक्रेन की मदद करने को लेकर आगाह किया है और दावा किया है कि यूक्रेन की सैन्य क्षमताएं कम हुई हैं। बाइडन की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर की गई टिप्पणी पर भी रूस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गी शोइगू ने कहा है कि यूक्रेन में हमारे विशेष सैन्य अभियान के पहले चरण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं। हमने यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को बहुत कम कर दिया है। अब हम डोनबास इलाके की स्वतंत्रता पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पेस्कोव ने कहा कि बाइडन की से किया गया निजी अपमान रूस और अमेरिका के संबंधों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि कभी न कभी हमें रणनीतिक स्थिरता और सुरक्षा पर बात करनी होगी।