nobanner
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 के लिए प्रीलिम्स का आयोजन पांच जून 2022 को किया जाना है। CSE देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल है और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरियों में जाने का मौका मिलता है। CSE 2022 के जरिये कुल 1011 पदोंको भरा जाना है और इन पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई चरण के टेस्ट्स से गुजरना होगा। अगर आपने भी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है तोप्रीलिम्स के एडमिट कार्ड तथा इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगर आप सरकारी नौकरी के लिएकिसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद लेसकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स विषय के लिए भी कई फ्री क्लासेस चलाई जा रही हैं। आप इस
FREE Current Affairs – Download Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
प्रीलिम्स में सफल होने के लिए करना होगा कितना स्कोर :
CSE 2022 के लिए प्रीलिम्स के आयोजन में अभी लगभग 2 महीने का समय बचा है। UPSC द्वारा 2020 में आयोजित की सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा (200 अंकोकी) में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 92.51 मार्क्स, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 77.55 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 89.12 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 74.84 मार्क्स और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 68.71 मार्क्स गया था। इसी आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसमें अपना स्थान पक्का करने के लिए कम से कम 100 मार्क्स स्कोर करना चाहिए।
कैसे मिलेगी सफलता :
CSE 2022 के लिए प्रीलिम्स के आयोजन में अभी लगभग दो महीने का समय बचा है। इन दो महीनों में अभ्यर्थियों द्वारा पूरी मेहनत से की गई तैयारी उनके लिए सफलता केरास्ते खोल सकती है। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कुछ टिप्स आगे दिए गए हैं :
1. रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें :
सिविल सेवा परीक्षा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से थोड़ी ज्यादा कठिन होती है। इसलिए अगर आप इसमें शामिल होने जा रहे हैं तो आप इसे एक फुल टाइम जॉब की तरह देखें और रोजाना कम से कम 8 से 10 घंटे इसके लिए पढ़ाई पर दें।
2. समय का बेहतर प्रबंधन है जरूरी :
इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एकरूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें। साथ ही इस परीक्षा में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व है इसलिए इसके ऊपर आप विशेष ध्यान दें।
3. प्रीवियस ईयर पेपर्स और मॉक टेस्ट्स से करें अभ्यास :
अगर आपको इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो आप कम से कम पिछले 5 सालों के प्रीवियस ईयर पेपर्स का अभ्यास जरूर करें। साथ ही आप अभी से अधिक सेअधिक संख्या में मॉक टेस्ट्स को भी हल करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय मे हल कर सकेंगे।