UPSC Civil Services 2022: 2 महीने बाद होने वाले प्रीलिम्स में सफल होने के लिए करना होगा कितना स्कोर और इसमें कैसे मिलेगी सफलता, जानें यहाँ
विस्तार
प्रीलिम्स में सफल होने के लिए करना होगा कितना स्कोर :
कैसे मिलेगी सफलता :
CSE 2022 के लिए प्रीलिम्स के आयोजन में अभी लगभग दो महीने का समय बचा है। इन दो महीनों में अभ्यर्थियों द्वारा पूरी मेहनत से की गई तैयारी उनके लिए सफलता केरास्ते खोल सकती है। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कुछ टिप्स आगे दिए गए हैं :
1. रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें :
सिविल सेवा परीक्षा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से थोड़ी ज्यादा कठिन होती है। इसलिए अगर आप इसमें शामिल होने जा रहे हैं तो आप इसे एक फुल टाइम जॉब की तरह देखें और रोजाना कम से कम 8 से 10 घंटे इसके लिए पढ़ाई पर दें।
2. समय का बेहतर प्रबंधन है जरूरी :
इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एकरूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें। साथ ही इस परीक्षा में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व है इसलिए इसके ऊपर आप विशेष ध्यान दें।
3. प्रीवियस ईयर पेपर्स और मॉक टेस्ट्स से करें अभ्यास :
अगर आपको इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो आप कम से कम पिछले 5 सालों के प्रीवियस ईयर पेपर्स का अभ्यास जरूर करें। साथ ही आप अभी से अधिक सेअधिक संख्या में मॉक टेस्ट्स को भी हल करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय मे हल कर सकेंगे।