Menu

Virat Kohli 100th Test: 100वें टेस्ट पर कोच द्रविड़ ने विराट को दी खास टोपी, बोले- आप इसके हकदार, इसे दोगुना करें

New Project (21)
nobanner

विस्तार

भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के 100वें मैच पर कोच राहुल द्रविड़ ने खास टोपी देकर उनका सम्मान किया। इस टोपी में 100 लिखा हुआ था, जो कि इस बात का प्रतीक था कि विराट भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेल चुके हैं। विराट यह कारनामा करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मौके पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर मौजूद थीं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, उन्होंने 163 मैच खेले हैं।

विराट कोहली को खास टोपी देते हुए कोच द्रविड़ ने कहा “विराट जब आपने क्रिकेट खेलना शुरू किया होगा तब आपने भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने के बार में सोचा होगा। आज आप 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। आपको न सिर्फ अपने 100वें टेस्ट पर गर्व करना चाहिए बल्कि, पहले मैच से 100वें मैच तक के सफर पर भी गर्व होना चाहिए। आपका सफर बेहद शानदार रहा है। आप इसके हकदार हैं।” इसके साथ ही कोच द्रविड़ ने विराट से कहा कि इसे दोगुना करें।