अब फ्री में नहीं होगा सफर, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर टोल शुरू

nobanner
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ठीक एक वर्ष बाद टोल शुल्क कार्य शुरू कर दिया गया है। एक अप्रैल 2021 से एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए खोला गया था। शुक्रवार सुबह ठीक 8:00 बजे मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टोल शुल्क लिया गया। पहला शुल्क फरीदाबाद से आ रहे वासु ने ₹155 फास्टेग के द्वारा दिया। पाथवे इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले 10 मिनट में 120 वाहन गुजर गए।
Tags
delhi
Share this: