Menu

चंबा: धू-धू कर जली एचआरटीसी की बस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

New Project (55)
nobanner

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एचआरटीसी की बस धू-धू कर जल गई। घराट नाला में बस से अचानक धुआं उठने लगा और उसके बाद आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक-परिचालक ने सूझबूझ का परिचय यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया।

देखते ही देखते पूरी बस से आग की लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।