Menu

पटना में रेलवे की बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ने की खुदकुशी, केरल की थी रहने वाली

New Project (58) (12)
nobanner

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में केरल की रहने वाली रेलवे की बास्केटबॉल खिलाड़ी लिथारा केसी के खुदकुशी (Suicide) कर लेने से सनसनी फैल गई. मंगलवार की शाम लिथारा केसी अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली. लिथारा केसी पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में अकाउंट विभाग में कार्यरत थी. उसके हैंडबैग से पुलिस ने मलयालम में लिखा एक पत्र बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने आईजीआईएमएस अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे सुरक्षित रखा है. घटना की जानकारी केरल में रहने वाले लिथारा केसी के परिवारवालों को दे दी गई है.

पटना पुलिस की मानें तो आत्महत्या का कारण परिवारवालों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा. मूल रूप से केरल के काठियाचली निवासी बास्केटबॉल प्लेयर लिथारा केसी राजीव नगर के रोड नंबर 2 स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती थी. लिथारा को स्पोर्ट्स कोटा से रेलवे में नौकरी मिली थी.

अधिकारियों के अनुसार लिथारा केसी सोमवार की रात अपने कमरे में मौजूद थी. परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसे कई बार फोन किया लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने पटना में ही रहने वाले केरल के ही एक व्यक्ति को उसके कमरे पर पड़ताल के लिए भेजा. भेजे गए व्यक्ति ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया जहां कमरे के अंदर लिथारा केसी की लाश पंखे से लटकी मिली.

मलयालम भाषा के जानकारों ने बताया कि पत्र में लिथारा ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. लेकिन उसमें खुद से ही बात की है और लिखा है, पहले कितनी खुश रहती थी अब तुम्हें क्या हो गया है? वापस वैसे ही हो जाओ. पत्र के मजमून से पता चलता है कि वो मौजूदा स्थिति में काफी निराश और डिप्रेशन का शिकार थी.



Translate »