भोपाल: संत हिरदाराम नगर में कपड़ों के रेडीमेड शोरूम में लगी आग, घंटेभर की मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी

nobanner
विस्तार
भोपाल के बैरागढ़ यानी संतहिरदाराम नगर स्थित कपड़ों के शोरूम में शनिवार दोपहर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड का सूचना दी। फायर बिग्रेड ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया।
संत हिरदाराम नगर में सिंधु समाज स्कूल के पास ओवर टेक नाम से कपड़ों का रेडीमेड शोरूम है। शनिवार को मार्केट बंद थे। शोरूम की तीसरी मंजिल से लोगों ने धुआं उठते दिखा। कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड का कॉल किया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ओर पुलिस मौके पर पहुंची। 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादस में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
Tags
neetu
Share this: