Menu

हरिद्वार: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग, जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 78 मरीज

New Project (30)
nobanner

विस्तार

हरिद्वार जिले में नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा में बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है, लेकिन इस दौरान खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरें भी सामने आती हैं।

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार फूड प्वॉइजनिंग के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: इस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम धामी, सियासी हलकों में बढ़ी सरगर्मी

वही श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी।