हिंदी माथे की बिंदी के निर्माता को पांच लाख का पुरस्कार, डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

nobanner
विस्तार
अमर उजाला लघु फिल्म प्रतियोगिता सम्मान समारोह डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के सभागार में हो रहा है। इस अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रविष्टियों को तीन स्तर पर परखने के बाद उच्चस्तरीय आंतरिक जूरी ने अंतिम सिफारिशें कीं। इसके बाद बाह्य जूरी ने उस पर अपना निर्णय दिया। लखनऊ संस्करण संपादक राजीव सिंह ने मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, विशेष अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व सभागार में मौजूद सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अभियान को लेकर सभी जिलों में कार्यशालाएं आयोजित की गईं। हिंदी के जरिए युवा अपने भविष्य कैसे संवार सकते हैं, इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
‘हिंदी माथे की बिंदी’ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म
फिल्म मेकर गौरव मिश्रा की लघु फिल्म ‘हिंदी माथे की बिंदी’ के लिए उनको पांच लाख रुपये का पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री व संपादक राजीव सिंह ने सम्मानित किया। श्रेष्ठ फिल्मों में ‘किताबी कीड़ा’ के लिए शांभव पांडेय, ‘धन्यवाद’ के लिए शिवेंद्र प्रताप सिंह की अनुपस्थिति में प्रशांत कुमार को, ‘गाय’ के लिए अक्षांश योगेश्वर, ‘सुकून’ के लिए नवीन अग्रवाल की अनुपस्थिति में उनके मित्र ऋषि और ‘मदर टंग’ के लिए यशवर्धन गोस्वामी को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
Share this: