Menu

KGF 2: कौन हैं रॉकी भाई को दीवाना बनाने वाली श्रीनिधि, अभिनेत्री ने पहली ही फिल्म में मचा दिया धमाल

New Project (48)
nobanner

साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में यश ‘रॉकी भाई’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय दत्त ‘अधीरा’ और रवीना टंडन प्रधानमंत्री ‘रमिका सेन’ की भूमिका में दिखाई देंगी। इन सब पॉपुलर कलाकारों के बीच फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी हैं, जो ‘केजीएफ’ के पहले पार्ट में थीं और अब दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में श्रीनिधि का एटीट्यूड फैंस को खूब पसंद आया, जिस वजह से वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। आइए आपको अभिनेत्री के बारे में बताते हैं।

श्रीनिधि शेट्टी मॉडलिंग की दुनिया का चमकता हुआ सितारा हैं। उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट अपने नाम किए हैं। श्रीनिधि शेट्टी साल 2016 में ‘मिस दिवा सुपरनेशनल’ रही हैं। इसके बाद श्रीनिधि ने ‘मिस सुपरनेशनल’ का ब्यूटी कंपटीशन भी अपने नाम किया। श्रीनिधि दूसरी ऐसी भारतीय मॉडल हैं, जिसने इस ब्यूटी कंपटीशन में जीत हासिल की है। इसके अलावा, वह ‘मिस साउथ इंडिया’, ‘मिस कर्नाटक’, ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ जैसे कई मॉडलिंग कंपटीशन में जीत हासिल कर चुकी हैं।

मॉडलिंग की दुनिया में नाम बनाने के बाद श्रीनिधि शेट्टी को फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। उन्होंने फिल्मी दुनिया में ‘केजीएफ 1’ से डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म में श्रीनिधि ने धमाल मचा दिया। इस फिल्म में श्रीनिधि ‘रीना’ के किरदार में नजर आईं। ‘केजीएफ’ में यश की दमदार पर्सनैलिटी को श्रीनिधि का धमाकेदार अंदाज टक्कर दे रहा था। श्रीनिधि ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए SIIMA अवॉर्ड जीता था। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई। रीना ‘केजीएफ 2’ से भी फैंस के बीच धमाल मचान के लिए तैयार हैं।