Menu

RR vs KKR फैंटेसी 11 गाइड:कोलकाता के खिलाफ 16 मुकाबलों में संजू ने बनाए 377 रन, रसेल पावर दिला सकती है पॉइंट्स

nobanner

कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 मुकाबलों में उसे जीत मिली है। वहीं, कोलकाता ने 6 मुकाबले खेलकर 3 में विजय पाई है, पर कोलकाता और राजस्थान की टीमों ने अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में आज जीत के लिए सब दांव पर होगा। आइए, आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को फैंटेसी टीम में लेने से अधिक पॉइंट्स बरसने की उम्मीद है।

आज के मैच में जोस बटलर और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा बनाना लाभकारी हो सकता है। बटलर इस सीजन में 5 मुकाबलों में 68 के औसत से अब तक 272 रन बना चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ भी बटलर की फॉर्म टीम के काम आ सकती है।

संजू सैमसन ने 16 मुकाबलों में कोलकाता के खिलाफ 377 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 10 छक्के निकले हैं। आज के मैच में सैमसन बड़ी पारी खेल सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और एरोन फिंच को आज के मुकाबले में बल्लेबाज के रूप में फैंटेसी टीम का अंग बनाना लाभ दे सकता है। देवदत्त पडिक्कल जब से मिडिल ऑर्डर छोड़कर ओपनिंग करने आए हैं, उनकी बल्लेबाजी में विश्वास नजर आया है।

नीतीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में 36 गेंदों पर 54 रनों की पारी में 150 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। एफर्टलेस खूबसूरत छक्कों के लिए मशहूर राणा आज भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं। एरोन फिंच को कोलकाता की टीम ने सीजन के बीच में अपने साथ जोड़ा है। आज के मुकाबले में वे अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे।

ऑलराउंडर
आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने इस सीजन में अपनी-अपनी टीमों को धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते एक-एक मुकाबले जिताए हैं। रसेल ने पिछले मैच में हैदराबाद की मजबूत गेदबाजी के सामने 25 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए थे। आज भी वे राजस्थानी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

कमिंस ने मुंबई के खिलाफ जो करिश्माई अर्धशतक ठोका था, आज भी उनसे वैसी ही धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद है। इसके अलावा वे अपनी बॉलिंग से भी कहर बरपा सकते हैं।



Translate »