Menu

देश
माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री! बिप्लब देब की लेंगे जगह

nobanner

शनिवार को त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) के इस्तीफे के तुरंत बाद से इस पद के लिए अगले दावेदार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. वहीं अब खबर आई है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष माणिक साहा (Manik Saha) को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. वह अब त्रिपुरा के नए सीएम होंगे.

शाम 4.30 पर दिया था बिप्लब ने इस्तीफा

आपको बता दें कि बिप्लब देब ने शनिवार शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वह साल 2018 से इस पद को संभाले हुए थे. इसके बाद सीएम सीएम की रेस में त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री (Tripura Deputy CM) जिष्णु देव वर्मा (Jishnu Dev Varma) और त्रिपुरा की पहली केंद्रीय मिनिस्टर के तौर पर मशहूर प्रतिमा भौमिक के नाम के ऐलान के कयास सामने आए लेकिन अब प्रदेश भाजपा की कमान संभालने वाले माणिक साहा (Manik Saha) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

बिप्लब ने दी बधाई

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने खुद ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है और माणिक साहा को बधाई दी है. ब‍िप्‍लब देब ने ट्वीट करके कहा, ‘डॉ. माणिक साहा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और नेतृत्व में त्रिपुरा समृद्ध होगा.’