देश
Akhilesh vs Deputy CM: अखिलेश के पलटवार से आहत हुए डिप्टी सीएम, बोले- दिवंगत पिता पर टिप्पणी पिछड़ा वर्ग का अपमान
UP विधान सभा में बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हो गई थी. इस दौरान बहस की भाषा तू-तड़ाक भरी दिखाई दी. लेकिन ये मामला सिर्फ बुधवार तक ही नहीं थमा.
‘OBC का अपमान’
इसके अगले दिन यानी गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भावुक होकर सदन में कहा कि मेरे पिता नहीं हैं. अखिलेश यादव के इस बयान से मैं काफी आहत हूं. उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग (OBC) का अपमान किया है.
भावुक होकर कही ये बात
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता. वो आगे बोले कि मैंने तो सिर्फ उपनेता होने की हैसियत से सदन में अपनी बात रखी थी लेकिन नेता प्रतिपक्ष (Akhilesh Yadav) का व्यवहार कहीं से भी संसदीय और शिष्टाचार के अनुरूप नहीं था.
बीते दिन हुआ क्या था?
आपको बता दें कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सदन में खड़े होकर सरकार पर हमला बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘ये PWD मंत्री रहे हैं, ये भूल गए. इनके जिले के मुख्यालय की सड़क किसने बनाई? बताइए… बताइए.’ इसपर विधान सभा अध्यक्ष ने टोका कि आपस में बहस मत कीजिए.
जब मौर्य ने दिया जवाब
अखिलेश के इसी बयान ने सदन के माहौल को गर्म कर दिया और फिर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘2027 में चुनाव आएगा. मैं यह मानता हूं कि फिर कमल खिलेगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपका अभी कोई भविष्य नहीं है लेकिन सड़क किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाया है, एक्सप्रेसवे किसने बनाया है… जैसे लगता है आपने सैफई की जमीन बेचकर यह सब बनवा दिया है.’
आगबबूला हो गए पूर्व CM
इतना सुनते ही अखिलेश आगबबूला हो गए. वो तुरंत अपनी सीट से उठकर बोले, ‘तुम अपने… तुम अपने घर के… तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो बनाने के लिए. तुमने राशन बांटा तो पिताजी दिए? बप्प… बप्प..’