देश
Bulldozer Row: ‘बिना कागज देखे बुलडोजर चला रहे हैं, 63 लाख लोग होंगे बेघर’; बोले CM अरविंद केजरीवाल
nobanner
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बीजेपी को एमसीडी की सत्ता में बने रहने का नैतिक हक नहीं है. ऐसे में जब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) निगम की सत्ता में आएगी तो वो दिल्ली को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के साथ किसी को बेघर नहीं होने देगी.
63 लाख लोग होंगे प्रभावित
केजरीवाल ने कहा कि इस तरह तो दिल्ली में 80 फीसदी अतिक्रमण है तो क्या ऐसे में ये लोग सारी कच्ची कॉलोनी, झुग्गियों को तोड़ देंगे. ऐसा करने से करीब 63 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगें. इन लाखों लोगों के घर और दुकाने टूटने के लिए आखिर कौन जिम्मेदार होगा?
Share this: