Menu

देश
Budgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

nobanner

जम्मू-कश्मीर के बडगाम (Budgam Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों में एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है. आतंकियों की पहचान अभी नहीं की गई है.

इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का सामना इस आतंकियों से हो गया और देखते ही आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने बताया कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में घेर लिया गया है.

कुमार ने ट्वीट किया कि मुठभेड़ में आतंकवादी लतीफ राठेर समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है. आतंकवादी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल है.

कश्मीरी पंडितों को मारने के आरोपी हैं ये आतंकी
मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. राहुल भट (Rahul Bhatt) की जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam) में चडूरा शहर में 12 मई को तहसील कार्यालय के भीतर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसे शरणार्थियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत ‘क्लर्क’ की नौकरी मिली थी. इसके कुछ दिन बाद लश्कर के आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम जिले के चडूरा में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.