देश
राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत पर BJP का तंज, सीएम भूपेश बघेल बोले- देश बांटने वाले खाकी निक्कर में अटके
- 320 Views
- September 10, 2022
- By admin
- in Uncategorized
- Comments Off on राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत पर BJP का तंज, सीएम भूपेश बघेल बोले- देश बांटने वाले खाकी निक्कर में अटके
- Edit
इससे पहले बघेल ने दौरान BJP पर समाज में हिंसा और नफरत फैलाने तथा भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ने लोगों को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू की है. क्या BJP ने कभी कोई पदयात्रा की है. उन्होंने भगवान राम के लिए रथयात्रा की. जबकि भगवान राम वनवास के दौरान 14 साल पैदल चले.’’
बघेल ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने राम को ‘युद्धक‘ (योद्धा) और हनुमान को एक क्रोधित हनुमान के रूप में चित्रित किया है. राम को रैम्बो बना दिया है. इससे पता चलता है कि वे हिंसा और नफरत फैलाने में विश्वास करते हैं.’’
राहुल की टीशर्ट की कीमत पर कांग्रेस ने किया पलटवार
BJP ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से अधिक होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो.’’ इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से BJP घबरा गई है.
BJP ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये राहुल गांधी की एक तस्वीर और ‘बर्बरी’ ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की. सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान, जो टीशर्ट पहनी उसकी कीमत 41,257 रुपये है. BJP ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भारत, देखो.’’
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘‘अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर.मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है? ’’