Amit Shah Purnia Visit: नीतीश को PM पद का लालच, लालू ने झगड़ा लगाने का किया काम- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार (Bihar) के पूर्णिया में ‘जन भावना रैली’ को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू पीठ में छुरा भोंक कर आज आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठे हैं’
अमित शाह ने कहा, ‘नीतीश बाबू, भारत की जनता अब जागरुक हो चुकी है. स्वार्थ से और सत्ता की कुटिल राजनीति से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. विकास के काम करने से, अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहने से और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने से ही देश की जनता किसी को प्रधानमंत्री बनाती है.’
‘बिहार की भूमि परिवर्तन का केंद्र रही है’
गृह मंत्री ने कहा, ‘बिहार की भूमि परिवर्तन का केंद्र रही है. बीजेपी को धोखा देकर, नीतीश जी ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है उसके खिलाफ बिगुज फूंकने की शुरुआत भी यही बिहार की भूमि से होगी.
‘लालू जी झगड़ा लगाने के लिए आप पर्याप्त’
अमित शाह ने कहा, ‘आज मैं यहां सीमावर्ती जिलों में आया हूं तो लालू जी और नीतीश जी के पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. लालू जी झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है.’
‘किसी को डरने की जरुरत नहीं’
गृहमंत्री ने कहा, ‘मगर मैं आज सीमावर्ती जिलों के भाईयों-बहनों को यह कहने जरूर आया हूं, क्योंकि लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू जी की गोद में बैठे गए हैं, जिसके बाद यहां डर का महौल बना है, मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती जिले हिंदुस्तान के हिस्से हैं, देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है किसी को डरने की जरुरत नहीं है.’
बता दें पिछले महीने राजनीतिक उठा-पटक के कारण राज्य में बीजेपी के सत्ता गंवाने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार का दौरा है. भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार समझे जाने वाले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शाह सीमांचल क्षेत्र में दो दिन बिताएंगे. शाह दो दिवसीय इस दौरे में पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.