Menu

देश
New CJI: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 9 नवंबर को लेंगे CJI पद की शपथ

nobanner

राष्ट्रपति ने जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. 9 नवंबर से पद संभालने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा. वह जस्टिस यूयू ललित का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

 

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके कहा कि, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने डॉ. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को 9 नवंबर, 2022 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.” किरेन रिजिजू ने 9 नवंबर को औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को अपनी शुभकामनाएं दी.

 

मई 2016 में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था. उनते पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वाईवी चंद्रचूड़ के नाम पर सबसे लंबे समय तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह 1978 से 1985 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे.

11 नवंबर 1959 को जन्‍मे न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं. उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की है. 1998 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था. वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कई बड़े मामलों में जज रहे चुके हैं जिसमें सबरीमाला, समलैंगिकता, आधार और अयोध्या से जुड़े मामले शामिल हैं.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.