Menu

देश
Jama Masjid: ‘लड़कियां अकेले आ रही हैं, दोस्तों का इंतजार कर रही हैं’, जामा मस्जिद में बैन पर बोले शाही इमाम

nobanner

दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में लड़कियों के एंट्री पर रोक लगने के बाद इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) का पूरे मामले पर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि लड़कियां अकेले आ रही हैं और अपने दोस्तों का इंतजार कर रही हैं. यह जगह इस काम के लिए नहीं है. इस पर पाबंदी है.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार मस्जिद परिसर में कुछ घटनाएं सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, “जामा मस्जिद इबादत की जगह है और इसके लिए लोगों का स्वागत है, लेकिन लड़कियां अकेले आ रही हैं और अपने दोस्तों का इंतजार कर रही हैं. यह जगह इस काम के लिए नहीं है. इस पर पाबंदी है.” उन्होंने कहा कि यह आदेश नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए नहीं है.

 

जानिए जामा मस्जिद के जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा था?
सैयद अहमद बुखारी ने कहा, “ऐसी कोई भी जगह, चाहे मस्जिद हो, मंदिर हो या गुरद्वारा हो, ये इबादत की जगह हैं. इस काम के लिए आने पर कोई पाबंदी नहीं है. आज ही 20-25 लड़कियां आईं और उन्हें दाखिले की इजाजत दी गई.” इससे पहले जामा मस्जिद के जनसंपर्क अधिकारी सबीउल्लाह खान से बात की तो उन्होंने कहा कि परिवार के साथ आने पर लड़की या महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन अकेले लड़कियों के आने पर रोक है. कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मस्जिद में वीडियो बनाना व कुछ ऐसे कृत्य होते रहे जो पूरी तरह अनुचित है. उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

‘कुछ दिन पहले  लगाए गए थे नोटिस’
पहले भी मस्जिद में आगंतुकों द्वारा संगीत वीडियो की शूटिंग पर रोक लगा दी गयी थी. मटिया महल इलाके के सामने वाले मस्जिद के प्रवेश द्वार पर एक पुराने बोर्ड पर लिखा है, “मस्जिद के अंदर संगीत वीडियो की शूटिंग पर सख्त पाबंदी है.” जामा मस्जिद प्रशासन के सूत्रों ने दावा किया कि अनुचित व्यवहार करने वाले लोगों को रोका जा रहा है और सभी महिलाओं पर रोक नहीं लगाई जा रही. मस्जिद प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि तीन मुख्य प्रवेश द्वारों के बाहर कुछ दिन पहले नोटिस लगाए गए थे, जिन पर तारीख नहीं है. हालांकि, इन पर ध्यान अभी गया है. नोटिस के अनुसार, “जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है.”