अपराध समाचार
Nikki Yadav Murder Case: हत्या की साजिश में साहिल के पिता-दोस्त समेत 5 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का जवान भी शामिल
- 330 Views
- February 18, 2023
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on Nikki Yadav Murder Case: हत्या की साजिश में साहिल के पिता-दोस्त समेत 5 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का जवान भी शामिल
- Edit
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव के मर्डर केस (Nikki Yadav Murder Case) की जांच अब तेज हो गई है. दिल्ली काइम ब्रांच ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निक्की की हत्या की साजिश रचने के आरोप में साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के पिता वीरेंद्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है.
स्पेशल सीपी (अपराध शाखा) रविंदर यादव ने बताया, ‘पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई. उसने अपना पूरा प्लान बताया और कहा कि निक्की की हत्या के बाद उसने अन्य सह-आरोपी व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी दी थी. उसके बाद वे सभी साथ में शादी समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद सभी 5 सह-आरोपियों (पिता, दो चचेरे भाई, आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश) से पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि और पता लगाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. आगे की जांच चल रही है.
आर्य समाज मंदिर में थी शादी
बताया जा रहा है कि साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था इसलिए वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता तय कर दिया और लडकी वालो से बात छिपाई कि साहिल पहले से शादीशुदा है. पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए है. यही नहीं निक्की की शव को फ्रिज में छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने साथ दिया था.