देश
संसद सत्र से पहले एक्शन में कांग्रेस, यूसीसी पर आज होगी संसदीय समिति की बैठक, सोनिया गांधी करेंगी अध्यक्षता
nobanner
भारत के विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद पूरे देश में समान नागरिक सहिंता पर बहस शुरू हो गई है. ऐसे में इस पर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का क्या रुख होगा इस पर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में कांग्रेस की संसदीय समिति शनिवार (1 जुलाई) को 10 जनपथ पर शाम पांच बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी.
इस बैठक में कांग्रेस संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के अलावा यूसीसी पर भी अपने रुख को लेकर चर्चा करने वाली है. इसके साथ ही यूसीसी को लेकर कांग्रेस 3 जुलाई के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रुपरेखा निर्धारित करेगी.
Share this: