Menu

देश
No Confidence Motion: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर दिया बयान तो अमित शाह ने जताई कड़ी आपत्ति, ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर…’

nobanner

लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तीसरे दिन की चर्चा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, जिस पर सदन में हंगामा हो गया.

बीच में उठकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि ‘या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर…’ दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान कहा, ”मणिपुर में हमने देखा कि हमारे घर की मां-बहन को वस्त्रहीन हालत में, विवस्त्र करके उनके ऊपर हमले हो रहे हैं, बलात्कार की घटना घट रही है.” इसी दौरान कांग्रेस नेता ने महाभारत काल की द्रौपदी का जिक्र कर दिया.

इस पर सदन में हंगामा होने लगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सीट से उठकर कहा, ”माननीय अध्यक्ष जी, आपने एक अपील की थी कि बहस को शांति से सुना जाए. हम बड़े धैर्य पूर्वक सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश की कार्य पद्धति हमारी संसद ने एडॉप्ट की है. पूरे देश का अपमान किया, हम चुपचाप बैठे रहे. हमारी संविधान सभा ने यह पूरी प्रक्रिया तय की है, स्वीकार की है…”

इसके बाद गृह मंत्री ने कहा, ”माननीय अध्यक्ष जी, इसके बाद भी (विपक्ष के नेता) अनर्गल बोलते रहे हैं. अभी ये जो प्रयास कर रहे हैं, उनकी पार्टी ने उनको समय नहीं दिया, आपने समय दिया, उसमें कुछ स्कोर करना चाहते हैं, मगर इस सदन की एक गरिमा है, देश के प्रधानमंत्री जी के बारे में जिस प्रकार का ये उल्लेख कर रहे हैं, मुझे लगता है, ये विपक्ष के नेता के लिए शोभा नहीं देता. आपको उनको या तो कंट्रोल करना चाहिए, या तो ट्रेजरी बेंच के एमपी भी ये नहीं सुन पाएंगे.