Menu

Delhi Crime News: रेप के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, महिला ने 2 दिन पहले की थी दिल्ली पुलिस से शिकायत

nobanner

दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) को गिरफ्तार किया. हेड कांस्टेबल का नाम बलविंदर है. उस पर पीड़ित महिला से रेप (Rape Case) करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को पीड़ित महिला से शिकायत मिलने के बाद हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, महेंद्र पार्क निवासी पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 30 सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बलविंदर नाम के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.