Menu

देश
Rajasthan Election 2023: ‘घमंडिया गठबंधन महिला विरोधी, जादूगर हार से बौखलाए’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान

nobanner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (20 नवंबर) को राजस्थान के पाली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडियां गठबंधन ने सनातन के लिए क्या-क्या नहीं कहा है. कांग्रेस और उसेक साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना, क्या आप ऐसा करने देंगे. क्या कांग्रेस के ये कारनामे चलने देंगे. क्या घमंडिया गठबंधन की ये करतूत मान्य करेंगे.”

पीएम मोदी ने हनुमान मंदिर में दलित समाज के पुजारी का जिक्र करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, “ऐसी पावन धरती पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता, जो वहां के मुख्यमंत्री हैं ने दलित समाज के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली, जिसे कोई सामान्य नागरिक भी आम बोलचाल में नहीं बोलता, वैसी भाषा वह सदन में बोल रहे हैं. उन्होंने दलित का अपमान किया, लेकिन कांग्रेस ने इसकी निंदा तक नहीं की.”

बिहार के सीएम को भी घेरा

पीएम ने आगे कहा “दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस पट्टी बांध लेती है. राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. जबसे महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के खिलाफ अभद्र अभियान छेड़ दिया है. इन लोगों ने कैसी-कैसी आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं और बहनों के लिए किया है. बिहार के सीएम ने तो विधानसभा में हमारी माताओं के लिए घोर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया है. यहां भी कांग्रेस चुप रही. यही कांग्रेस का असली चेहरा है.”

सीएम अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना

मोदी ने महिलाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा, “महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती. कभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर-1 बना दिया है. यहां महिलाओं ने पुलिस थाने में जाकर जो शिकायत दर्ज कराई है, उसे यहां के सीएम फर्जी बताते हैं. यहां के सीएम महिलाओं को सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि वे फर्जी मामले दर्ज करा रहीं हैं. ये महिलाओं का अपमान है या नहीं, ये महिलाओं का अपमान करने वाली सरकार राजस्थान से जानी चाहिए या नहीं जानी चाहिए.”

‘कांग्रेस के लिए परिवारवाद से महत्वपूर्ण कुछ नहीं’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है. कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है. यह अपने एक परिवार के अलावा कुछ और नहीं सोचती”

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.