अपराध समाचार
यूपी में दबिश देने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा, भागकर बचाई अपनी जान
- 103 Views
- May 31, 2024
- By crimesoch
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on यूपी में दबिश देने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा, भागकर बचाई अपनी जान
- Edit
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम को बंधक बना कर पीटा गया और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. जिस से पुलिस की बड़ी फज़ीहत हो रही है. यह मामला पाकबड़ा थाना इलाके का है जहां 6 पुलिस वाले दबिश देने एक गांव में गये थे. इनमें 2 पुलिस वाले बिना वर्दी के टीम में शामिल थे, जिस घर में दबिश देने गए थे उस परिवार के लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और बंधक बना लिया.
वर्दी पहने 4 पुलिस वाले तो किसी तरह जान बचा कर भाग निकले लेकिन बिना वर्दी वालों को परिवार वालों ने पकड़ कर खूब पीटा और उन्हें जख्मी कर दिया. वहीं सूचना पर थाने से भारी पुलिस फोर्स पहुंचा तब किसी तरह बंधक पुलिस वालों को छुड़ा कर लाया गया. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की कल पुलिस की एक टीम अवैध शराब की जानकारी पर दबिश देने गई थी. जिसमें 2 पुलिस वाले बिना वर्दी के थे और 4 पुलिस वाले वर्दी में थे पुलिस टीम को बंधक बना लिया गया था और उन्हें छुड़ा कर इस मामले में मुकादम दर्ज किया गया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक की जा रही है.
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में अवैध शराब की सूचना पर दबिश मारने पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया और इस घटना में दो सिपाही घायल हुए हैं. बताया जाता है की सूचना पर सबसे पहले एंटी रोमियो टीम बचाने के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला हुआ जिस में महिला पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सूचना पर थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बंधक पुलिस वालों को छुड़ाया गया.
शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बनवीर गांव निवासी बाबू सिंह के घर पर अवैध शराब की बिक्री की पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना पर दारोगा लोकेश कुमार, सिपाही विक्रांत सारण, परवीन कुमार सहित 6 पुलिस वालों की पूरी टीम गुरुवार की दोपहर में नंगला बनवीर गांव बाबू सिंह के घर शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस के घर पहुंचते ही बाबू सिंह के परिजनों ने दारोगा लोकेश कुमार सिपाही विक्रांत सारण और परवीन कुमार को घर बंधक बना लिया. परिजनों ने तीनों की जमकर धुनाई की और दोनों सिपाहियों विक्रांत सारण और परवीन कुमार को लहूलुहान कर दिया. दारोगा लोकेश कुमार अपनी जान बचकर मौके से भाग निकले.
पुलिस टीम पर हुआ पथराव
इस दौरान दारोगा लोकेश को मामूली खरोंच आई और दारोगा लोकेश कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी. उसके बाद सबसे पहले पहुंची एंटी रोमियो की पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया, इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने भगा कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों विक्रांत सारण और परवीन कुमार को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने जमीन पर लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया और पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. बाबू सिंह के परिवार का आरोप है कि आए दिन पुलिस वाले घर आकर उनका उत्पीड़न करते थे इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया और घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किए थे. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक की जा रही है.
Service Unavailable
The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.
Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.