राजनीति
Parliament Monsoon Session LIVE: संसद सत्र का आज फिर होगा आगाज, बजट पर लोकसभा में बोल सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि वह (राहुल गांधी) (लोकसभा में) क्या बोलने वाले हैं, लेकिन वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को उजागर करेंगे क्योंकि प्रमुख मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है और उन्होंने केवल बिहार और आंध्र प्रदेश तक रखा गया है. इस बजट में अन्य सभी राज्यों की उपेक्षा की गई है. कांग्रेस के पास (लोकसभा सत्र के बारे में) कोई रणनीति नहीं है. मगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर रही है और इसके नेता मिलेंगे और रणनीति पर चर्चा करेंगे.”
कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में आईएएस अभ्यर्थियों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बजट पर भाषण दे सकते हैं. कांग्रेस सांसदों के साथ हुई मुलाकात के दौरान उनसे सदन को संबोधित करने को कहा गया था. पहले तो राहुल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि सभी को चर्चा का मौका मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सांसदों के दबाव में शायद आज वह लोकसभा में आकर भाषण दे सकते हैं.