Menu

खेल
फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे मोहन बागान सुपर जायंट और गौर्स

nobanner

फातोरदा ,19 दिसंबर (आईएएनएस)। एफसी गोवा और मोहन बागान सुपर जायंट्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले के लिए शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। गौर्स का लक्ष्य मैरिनर्स के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना होगा, क्योंकि आईएसएल में वे अपने आठ मुकाबलों में से पांच हारे हैं।

मैरिनर्स अपने पिछले आठ आईएसएल मैचों में अपराजित (सात जीत और एक ड्रा) हैं। मोहन बागान सुपर जायंट 11 मैचों में आठ जीत, दो ड्रा और एक हार से 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। वहीं, गौर्स ने अपने पिछले 11 घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है। उनके पास सबसे लंबे समय तक घरेलू गोल-स्कोरिंग का अपना आंकड़ा पाने का अवसर होगा। एफसी गोवा 11 मैचों में पांच जीत, चार ड्रा और दो हार से 19 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।

गौर्स की अग्रिम पंक्ति में विविधता

अलग-अलग स्कोरर: एफसी गोवा के लिए इस सीजन में नौ अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे हैं। केवल मैरिनर्स (10) उनसे बेहतर हैं।

कोच की चुनौती: एफसी गोवा के हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज का मैरिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड 12 मुकाबलों में से सिर्फ तीन जीत ,5 ड्रा, 4 हार का रहा है।

मैरिनर्स का दम

स्कोरिंग मशीन : मैरिनर्स दो गोल करते ही, आईएसएल सीजन में 12 मैचों के बाद अपने उच्चतम गोल आंकड़े (2021-22 में 24 गोल) की बराबरी कर लेंगे। जेमी मैकलारेन ने चार और जैसन कमिंग्स, सुभाशीष बोस व मनवीर सिंह ने तीन-तीन गोल किए हैं।

टैकलिंग में माहिर: मोहन बागान सुपर जायंट (136) आईएसएल 2024-25 में दूसरे सबसे सफल टैकल वाली टीम हैं। लालेंगमाविया राल्टे ने 26, सुभाशीष बोस ने 21, आशीष राय ने 17 और लिस्टन कोलासो ने 13 सफल टैकल किए हैं।

आमने सामने

आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले हुए हैं। एफसी गोवा ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि मोहन बागान सुपर जायंट पांच बार जीते हुए हैं। एक मुकाबला ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर

गोवा के हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज ने माना कि मोहन बागान में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सितारों का अच्छा मिश्रण है जो उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक के खिलाफ खेलेंगे। मैरिनर्स के पास राष्ट्रीय टीम के अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी हैं, और उन्होंने अच्छे विदेशी खिलाड़ियों को लाने पर भी बहुत खर्च किया है।”

मैरिनर्स के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने कहा कि उनकी टीम कभी भी संघर्ष नहीं छोड़ती, चाहे हालात विषम क्यों न हो। उन्होंने कहा, “मैरिनर्स की मानसिकता हर मैच में अंत तक लड़ने की है। हमें आक्रमण और बचाव करना होगा, सही तरीके से संवाद करना होगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें जीत के लिए लड़ते रहना होगा।”

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.