Menu

देश
Bihar: अश्विनी चौबे का राहुल गांधी पर विवादित बयान, बताया ‘फतिंगा’, कहा- ‘वे ओरिजिनल गांधी नहीं’

nobanner

पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे रविवार को बक्सर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर नफरत-हिंसा फैलाने वाले और संविधान को खतरा बताने वाले बयान पर भी पूर्व मंत्री ने पलटवार किया. अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी और उनके परिवार को गांधी और संविधान का हत्यारा बताया.

यहीं नहीं पूर्व सांसद ने राहुल गांधी को अंबेडकर के दत्तक पुत्र की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो भीमराव अंबेडकर को ये लोग संसद में घुसने तक नहीं देते. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “ये ओरिजिनल गांधी नहीं हैं, ये केवल एक ‘गांधी फतिंगा’ है, जो बरसात में आता है, टिमटिमाता है और फिर नष्ट हो जाता है. असली गांधी तो बापू जी थे, जो आज भी लोगों के पूज्य हैं.”

वंसवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा- अश्विनी चौबे

वहीं राहुल गांधी द्वारा बिहार की जातीय जनगणना को फर्जी बताए जाने पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया था. तो ये लोग जाति जनगणना को आधार बनाकर पूरे बिहार में इसकी तुलना करते नहीं थकते थे. लेकिन अब ये लोग उसपर ही सवाल खड़े करने लगे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग बताते हुए उनसे उनकी जाति पूछते हुए कहा कि वे पहले वे अपनी ही जाति बता दें फिर हम इनकी बात को सही मानेंगे. ये लोग कितना भी नाक डुबा ले, यह वंसवाद सत्ता में कभी नहीं आएगा.

बता दें कि राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते बिहार में की गई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया था. जिसपर बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू भी राहुल गांधी पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को हर चीज फर्जी नजर आती है. जबकि वे खुद ही पूरे फर्जीवाड़ा के सरदार हैं.