Menu

देश
लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने क्लासमेट को जड़े थप्पड़, वीडियो आया सामने, FIR दर्ज

nobanner

लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में BA-LLB के द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर को कार में बंधक बनाकर पीटने के सनसनीखेज मामले में पुलिस आरोपी छात्रा जान्हवी समेत उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.जाह्नवी मिश्रा और उनके दोस्तों ने शिखर की बेरहमी से पिटाई की और इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया था.

पीड़ित के पिता मुकेश ने चिनहट थाने में शुक्रवार 5 सितंबर को FIR दर्ज कराई, जिसमें जाह्नवी मिश्रा, आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह, आर्यमन शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?
जानकरी के मुताबिक घटना 26 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में हुई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जाह्नवी मिश्रा और उनके साथी शिखर को कार में बंधक बनाकर थप्पड़ मार रहे हैं. पीड़ित का दावा है कि हमलावरों ने उसे डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे, गालियां दीं और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया. वीडियो को कथित तौर पर आरोपियों ने ही कॉलेज ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे शिखर मानसिक रूप से आहत है और उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया है.

FIR
और कानूनी कार्रवाई
चिनहट पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2) (मारपीट), 352 (उपद्रव), और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया. चिनहट थाने के SHO दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. लखनऊ पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पुष्टि की कि सभी नामजद आरोपियों से पूछताछ शुरू हो गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी.

जून से कॉलेज नहीं जा पाया था
शिखर ने बताया कि जून में उसके घुटने का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण वह दो महीने तक कॉलेज नहीं गया. 8 अगस्त से वह नियमित कक्षाओं में शामिल हो रहा था. 26 अगस्त को उनके दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कैंपस में थे, तभी जाह्नवी और उनके साथियों ने कार में बंधक बनाकर पिटाई की. शिखर ने कहा कि मुझे अपमानित करने के लिए मेरे चैट डिलीट किए गए और वीडियो वायरल किया गया. एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.