देश
नोटबंदी पर चर्चा के पक्ष में विपक्ष, हंगामे से हुई शुरुआत
संसद में नोटबंदी के मामले पर जारी गतिरोध अब सुलझता हुआ दिख रहा है. विपक्षी दल नोटबंदी के मामले पर बिना नियमों में उलझे अब चर्चा को तैयार हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं की मीटिंग में फैसला हुआ कि अगर प्रश्नकाल स्थगित होगा तो हाउस चलाएंगे. कांग्रेस की ओर से लोकसभा में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बोलेंगे.
मीटिंग के बाद विपक्षी नेता स्पीकर से मिले. विपक्ष ने तय किया है कि स्पीकर अगर विपक्ष के इस प्रस्ताव को मानेगी कि प्रश्नकाल को स्थगित कर चर्चा कराई जाए तो हाउस चलने के आसार हैं. विपक्ष बिना नियम के भी चर्चा को तैयार है. वहीं संसद की शुरुआत हंगामे के साथ हुई.बीजेपी के सांसदों द्वारा कांग्रेस को माफी मांगने की मांग पर लोकसभा में हंगामा हुआ. बीजेपी के सांसद यह मांग कर रहे थे कि राष्ट्रपति ने जो कहा है उस बयान पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए कि विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है. जिसपर हंगामा हुआ और लोकसभा की कार्यवाई स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस की नेता अंबिका सोनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद चले लेकिन ये सरकार की भी जिम्मेदारी है कि प्रक्रिया का पालन करे और संसद की कार्यवाही सुनिश्चित कराए.