टेक्नोलॉजी
झारखंड में 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन पर नहीं लगेगा वैट
- 816 Views
- December 11, 2016
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on झारखंड में 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन पर नहीं लगेगा वैट
- Edit
nobanner
झारखंड सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स पर लगने वाले वैट कर को समाप्त करने का फैसला किया है.
यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में झारखंड स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता विभाग के स्वच्छता पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, गांव के लोग मोबाइल बैंकिंग का विकल्प चुन सकें और झारखंड में कैशलेस कारोबार को बढ़ाया दिया जा सके, इसे प्रोत्साहित करने के प्रयासों के तहत 5,000 रपये के कम के मोबाइल पर वैट नहीं लगाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ नवंबर को 500 रपये और 1,000 रपये के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले को साहसी कदम बताते हुए दास ने कहा कि यह पहल परिचालन में मौजूद 30 प्रतिशत कालाधन का पता लगाने के ध्येय से की गई है.
Share this: