Menu

मनोरंजन
भाई सलमान के बारे में अरबाज खान ने पब्लिकली देखिए क्या कह दिया है!

nobanner

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करन जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण: सीजन 5’ के 100वें एपिसोड में सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान की तिगड़ी ने खूब रंग जमाया. तीनों भाईयों ने शो के दौरान कई खुलासे किए. करण के शो पर सलमान पिछली बार जब आए थे तब उन्होंने खुद को वर्जिन बताया था. लेकिन इस बार सलमान के उस दावे की पोल खुल गई.

शो के दौरान जब करण ने रैपिड फायर राउंड में अरबाज से एक सवाल पूछा तो अरबाज के जवाब ने सबको चौंका दिया. करण ने अरबाज से पूछा कि ऐसा कौन सा इंसान है जो सेक्स के बिना एक महीने तक भी नहीं रह सकता तो अरबाज ने सलमान की ओर इशारा कर दिया

अरबाज के इस जवाब से सलमान जोर जोर हंसने लगे लेकिन उन्होंने या सोहेल ने इस बात से इंकार नहीं किया. वहीं सलमान खान ने एक बार फिर वहीं बात दोहराई कि वो अभी भी वर्जिन हैं.