अपराध समाचार
आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, पुलिस ने शव पार्क में फेंका, SHO सहित 5 सस्पेंड
- 312 Views
- January 02, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, पुलिस ने शव पार्क में फेंका, SHO सहित 5 सस्पेंड
- Edit
उत्तरपश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस थाने में एक आरोपी की आत्महत्या को कथित तौर पर दबाने की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसके खुलासे के बाद एक एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोम लाल को पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज तीन मामलों में पूछताछ के लिए गत 28 दिसम्बर को बुलाया था.
धूप में रजाई सुखाने पर पति-पत्नी की हत्या, पड़ोसी ने गोली मारी
गिरफ्तारी के डर से उसने पुलिस थाने की इमारत से छलांग लगा दी
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद शायद गिरफ्तारी के डर से उसने पुलिस थाने की इमारत से छलांग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने इस डर से कि हिरासत में व्यक्ति की मौत होने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, उसके शव को पार्क में फेंक दिया.
अपराध की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसएचओ, एएसआई सहित तीन सिपाहियों को मामला दबाने का दोषी पाया
यह मामला एसीपी (मॉडल टाउन) के पास पहुंचा और उन्होंने मामले की जानकारी डीसीपी (उत्तर पश्चिम) मिलिंद महादेव दुंबरे को दी. अधिकारी ने बताया कि एक जांच में आदर्श नगर के एसएचओ, एक सहायक उप निरीक्षक और तीन सिपाहियों को मामले को दबाने का दोषी पाया गया.
कालेधन को सफेद करने का ‘इंटरनेशनल खेल’, चौंकाने वाला है हवाला का यह रूप
नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इन सभी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 13,260 वाहन चालकों का चालान किया. इसमें 889 के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के लिए कार्रवाई की गई.