अपराध समाचार
दिल्ली के सनकी बेटे का खूनी खेल!
- 598 Views
- January 09, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on दिल्ली के सनकी बेटे का खूनी खेल!
- Edit
दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक सनकी बेटे ने पहले अपने पिता रविन्दर माटा को अपने फ्लैट में चाकुओं से गोत कर मार डाला और फिर इसके बाद ये सनकी पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति के घर में घुस गया. इस सनकी का नाम राहुल माटा बताया जा रहा है. राहुल माटा जिस प्लैट में घुसा था इसने उस प्लैट में रहने वाली महिला पर भी हमला बोल दिया.
जब तक दिल्ली पुलिस स्पॉट पर पहुंची तब तक सनकी राहुल माटा ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया था. पुलिस फ्लैट खुलवाने की कोशिश करती है, तभी राहुल माटा फ्लैट में रखे सिलेंडर में आग लगा देता है. जिसके बाद अजंता अपार्टमेंट में ब्लास्ट के बाद आग लग जाती है. इस जोरदार ब्लास्ट में दिल्ली पुलिस के 11 जवान जख्मी हो जाते गए हैं.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि राहुल माटा को पिता रविन्द्र माटानें ने अपनी जायदात से बेदखल कर रखा था. पिता ने बेटे के बुरे बरताव के चलते उसके खिलाफ़ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी. बस उसी गुस्से में आग बबूला बेटे ने कनाडा में रह रहे अपने पिता को किसी बहाने से दिल्ली बुलाया और फिर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया.
फिलहाल आरोपी बेटे को दिल्ली पुलिस ने मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया है. सभी 11 घायल पुलिसकर्मी और राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सनकी राहुल ने पिता को चाक़ू मारने के बाद जो जो उसके सामने आया सब पर हमला किया.
अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर इस खूनी कहानी का पूरा सच क्या है. राहुल की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है. इसी के चलते उसे मर्चेंट नेवी की नौकरी से भी निकाल दिया गया था.