अपराध समाचार
उत्तरी दिल्ली में सड़क पर एक महिला की लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी
- 515 Views
- January 24, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on उत्तरी दिल्ली में सड़क पर एक महिला की लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी
- Edit
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला रहस्यमय हालत में मृत पाई गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पूरी तरह से कपड़ों में थी और उसके पैर को छोड़कर उसके शरीर पर कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं था जो सड़क पर गिरने के कारण हो सकता है.
उन्होंने बताया कि एक राहगीर ने पीसीआर को कॉल किया जिसने नाले के पास उस महिला के शव को देखा था. उसके बाद उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि जब उसका शव मिला उस वक्त उसके मुंह से कुछ तरल पदार्थ निकल रहा था. उन्होंने कहा कि उसकी एक चप्पल उस घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मिली है.
उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बीच पुलिस की एक टीम ने इलाके के लोगों से इस बारे में पूछताछ की है.
पलिस का कहना है कि उस महिला की पहचान करने के लिए लापता लोगों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.