Menu

देश
माछिल सेक्टर में रेस्क्यू किए गए पांच जवानों की मौत

nobanner

माछिल सेक्टर में हिमस्खलन से बचाए घए जवानों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये जवान 28 जनवरी को गश्त के दौरान बर्फ के नीचे दब गये थे.

इस जवानों को बचाव दल ने रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था. सेना के मुताबिक इन जवानों के शरीर पर काफी गहरी चोटें आयीं थी.

गुरेज सेक्टर में शहीद होने वाले 14 जवानों के शव भी आज हेलिकाप्टरों के जरिए श्रीनगर लाये गये. अभी तक मौसम खराब होने की वजह से इन जवानों के शवों को नहीं लाया सका था.

अस्पताल में दम तोड़ने वाले पांचों जवानों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक निवास स्थान पर ले जाया जाएगा.