देश
LIVE पश्चिम बंगाल चुनाव: बर्दवान में भिड़े TMC-सीपीएम कार्यकर्ता, सीपीएम कार्यकर्ता का कान काटा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे महत्वपूर्ण चरण में 62 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 20 फीसदी मतदान हो चुका है.
सीपीएम कार्यकर्ता का कान काटा
बर्दवान में सीपीएम और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. इसमें सीपीएम के दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए. सीपीएम के एक कार्यकर्ता का कान काट दिया गया.
बूथ पर देसी बम से हमला
पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है. मुर्शिदाबाद के बूथ नंबर 174 और 176 पर देसी बम से हमला किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है.
बम हमले में CPM कार्यकर्ता की मौत
मुर्शिदाबाद से हिंसा की खबरें आ रहीं हैं. देसी बम से किए गए हमले में मुर्शिदाबाद के जीतपुर में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. हमले के आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता के अपहरण का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा इलाके में टीएमसी के कायकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता बासु मलपहाड़िया को मंगलवार रात अपहृत कर लिया था. बाद में उन्हें टीएमसी उम्मीदवार की फैक्ट्री से छुड़ाया गया. इस मामले में टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मुर्शिदाबाद में भिड़े कांग्रेस-TMC कार्यकर्ता
तीसरे चरण के मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई झड़प में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बर्दवान: EVM में गड़बड़ी
बर्दवान के बूथ नंबर 127 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान समय से शुरू नहीं हो सका. चुनाव अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए दो घंटे के लिए मतदान प्रक्रिया रोक दी. इस मतदान केंद्र पर सुबह 6.30 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुईं थीं.
418 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया, बर्दवान जिलों और उत्तरी कोलकाता की 62 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.37 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 16,461 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.
इस चरण में ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री शशि पांजा और साधन पांडे, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे मोहम्मद सोहराब, माकपा विधायक अनिसुर रहमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम हैं.
TMC, लेफ्ट, कांग्रेस, BJP मैदान में
तृणमूल कांग्रेस, वाम-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. छह साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर राजनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के प्रभाव वाले मुर्शिदाबाद जिले में पांच बार से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अबू हिना मैदान में हैं.