Menu

अपराध समाचार
मां की बातों पर आया गुस्सा तो आंखों में घोंप दी कैंची

nobanner

जिस मां ने उसे अपनी कोख में नौ महीने पाला। सीने से लगाकर ममता की छांव दी, उसी मां की जरा सी तीखी बात बर्दाश्त नहीं हुई और उठा लिया ऐसा कदम की मां की दुनिया में जिंदगी भर का अंधेरा छा गया।

सारनाथ क्षेत्र में गुरुवार को घरेलू कलह को लेकर ऐसी घटना हुई जिसमें चंदन ने अपनी ही मां 48 वर्षीय सुमन गुप्ता की आंखों में कैंची घोंप दी। गंभीर रूप से जख्मी मां को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने क्रूर हरकत करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

कश्मीर में तैनात सैन्यकर्मी श्याम नारायण गुप्ता का सारनाथ थाना क्षेत्र में चंद्रा चौराहा-बलुआ रोड, आशापुर स्थित आनंद नगर कालोनी में मकान है। यहां पर पत्नी सुमन व बेटे चंदन व सीमांत रह रहे थे। बीए पास चंदन की दो वर्ष पूर्व मोहम्मदाबाद, गाजीपुर की सरोज से शादी हुई थी। आए दिन होने वाले घरेलू कलह के बीच चंदन व उसकी पत्नी सरोज में नहीं बनी जिसके कारण कुछ माह बाद ही तलाक हो गया।

पुलिस को चंदन ने पूछताछ में बताया कि तलाक के बाद भी अक्सर मां सुमन उसे पत्नी को लेकर ताना देती थी। आए दिन पड़ोसी भी मां की शह पर उस पर तंज कसते थे। बुधवार को पड़ोसी विपिन सीताराम ने भी ताना मारा जिसका विरोध करने पर मारपीट हुई। गुरुवार को वह घर की छत पर था कि मां ने उसे फिर ताना मारा। चंदन ने मां से कहा भी कि जब उसका तलाक हो चुका है, फिर क्यों सरोज को लेकर ताने दे रही हो।

चंदन के अनुसार मां फिर भी उसे बोले जा रही थी जिससे उससे गुस्सा आ गया और उसने आवेश में मां की दोनों आंखों में कैंची घोंप दी। बेटे के इस अप्रत्याशित कदम से लहूलुहान बदहवास सुमन गुप्ता भागने लगी और छत से नीचे गिर पड़ी।