Menu

मनोरंजन
कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर

nobanner

अपने अभिनय की बदौलत खास मुकाम हासिल कर चुके टॉम ऑल्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे हैं. अभी वह सैफी अस्पताल में भर्ती है जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

67 साल के टॉम ऑल्टर के परिवार ने अभिनेता के कैंसर होने की जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम ऑल्टर का परिवार चाहता है कि इलाज के दौरान एक्टर की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.

300 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके टॉम ऑल्टर को 2008 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. 1974 में टॉम ऑल्टर ने FTII से डिप्लोमा किया जिसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत में कदम रखा. उन्होंने 1976 में फिलम ‘चरस’ से अपने सिनेमाई दुनिया का आगाज किया.

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टॉम ऑल्टर ने कई सारे टीवी सीरियल्स और थियेटर में भी काम किया है. दुनिया उनकी जबरदस्त अभिनय की कायल है.