Menu

देश
मार्केट ने तेजी खोई, सेंसेक्स 45 अंक नीचे, निफ्टी 10200 के पार खुला

nobanner

करीब तीन दिन तक दिवाली मनाने के बाद घरेलू शेयर बाजार की तेजी थम गई है. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिलेजुले संकेतों ने बाजार की रफ्तार को धीमा कर दिया है.

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी जहां 9.61 फीसदी की कमी के साथ 10221 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स में तीन दिन से बनी तेजी भी थम गई और 45.26 अंकों की कमी देखने को मिली. सेंसेक्स 32588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रुपया भी हुआ कमजोर

हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने भी कमजोर शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 64.79 के स्तर पर खुला.

बिकवाली शुरू

मंगलवार को फार्मा, मेटल और ऑटो शेयर टूटे. शुरुआती कारोबार में रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है.

सोमवार को कायम किया था नया रिकॉर्ड

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने नया रिकॉर्ड कायम किया. निफ्टी ने पहली बार 10200 का आंकड़ा पार किया. वहीं, सेंसेक्‍स ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई का स्‍तर छुआ और यह 32662 के स्‍तर पर खुला.

बंद होने तक तेजी बरकरार रही

शेयर बाजार बंद होने तक ये तेजी बरकरार रही. सोमवार को निफ्टी ने पहली बार जहां 10200 का आंकड़ा छुआ. वहीं, सेंसेक्‍स भी ऑलटाइम हाई पर पहुंच कर बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी 10231 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्‍स भी 201 अंकों की मजबूती के साथ 32633 के ऑलटाइम हाई स्‍तर पर पहुंच गया.