Menu

देश
कन्हैया विवाद का फायदा उठाना चाहता था IS, रची थी बड़ी साजिश

nobanner

कन्हैया विवाद का फायदा उठाना चाहता था IS, रची थी बड़ी साजिश
दुनिया की सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में उपजे कन्हैया विवाद का फायदा उठाना चाहता था। आईएस के लिए नई भर्ती प्रक्रियाओं को संचालित करने वाले संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद एक यह खुलासा हुआ है कि आईएसआईएस, जेएनयू विवाद और कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के दौरान देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाकर देशभर में हिंसा भडक़ाना चाहता था। आईएसआईएस की ओर से यह योजना बनाई गई थी कि छात्र प्रदर्शनों में शामिल होकर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की जाए और आगजनी भी कराई जाए।

जानकारी मुताबिक, 19 फरवरी को जब देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया तो देश के कई विश्वविद्यालयों में कन्हैया की गिरफ्तारी के लिए विरोध में धरना प्रर्दशन हुए। इसी दौरान आतंकी संगठन आईएस के अहमद अली ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के 19 वर्षीय आशिक अहमद उर्फ राजा से संपर्क साधा और कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल होकर वाहनों में आग लगा दे और तेल के टैंकरों का पेट्रोल बम के तौर पर उपयोग करे।