अपराध समाचार
19 साल का लड़का करता था 28 साल की बारगर्ल से प्यार, इंकार करने पर किया कत्ल
- 311 Views
- April 05, 2018
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on 19 साल का लड़का करता था 28 साल की बारगर्ल से प्यार, इंकार करने पर किया कत्ल
- Edit
एकतरफा प्यार में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद आरोपी आशिक फरार हो रहा था तभी भीड़ ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.
अनाबीबी अमीर शेख नाम की महिला मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थी. 28 साल की अनाबीबी शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे. अनाबीबी बार में काम करके परिवार का पेट पालती थी. आरोपी किस्मत शेख की उम्र 19 साल है और वो अनाबीबी के गांव का ही बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक अनाबीबी रात 10 बजे अंधेरी पब्लिक ब्रिज से घर लौट रही थी. तभी वहां आरोपी किस्मत शेख पहुंच गया और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, शेख ने अनाबीबी पर चाकू से हमला किया और फरार होने का प्रयास किया.
भीड़ ने इस सिरफिरे आशिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ज्यादा खून बह जाने की वजह से अनाबीबी की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक महिला एक दूसरे को जानते थे, दोनों एक ही गांव के हैं. कुछ दिन पहले ही महिला झारखंड से मुंबई आई थी और एक बार में बार गर्ल के रूप में काम कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने अनाबीबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.